#bloodyconflict #ringroad #jammunews
बिश्नाह क्षेत्र से गुजरने वाली रिंग रोड पर शनिवार को दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान हुई फायरिंग में एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उस पर तेजधार हथियार से भी हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को जीएमसी जम्मू में भर्ती करवाया गया है। घायल युवक की पहचान मनसा गुज्जर निवासी बटेडा अखनूर के रूप में हुई है